जनपद के तीन बड़े प्राइवेट हास्पिटलों का अधिग्रहण करेगी सरकार, विदेश से आये 676 लोगों को किया क्वारंटाइन
जनसंदेश न्यूज़
मऊ। कोरोना वायरस ने सभी को झकझोर दिया है। वहीं जिले में चारों तरफ इसको लेकर प्रशासनिक अमला अपने अपने कार्यों में व्यस्त है। जनपद का बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज को पहले ही कोरोना के मरीजों को क्वारंटाइन (एकांतवास) के लिए अधिग्रहित कर लिया गया है। वहीं नगर के तीन बड़े हास्पिटलों के अधिग्रहण के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेज दिया गया है। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एससी सिंह ने दी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि शासन के आदेशानुसार जनपद के नगर स्थित तीन बड़े हॉस्पिटलों को स्वास्थ्य विभाग की टीम में जाकर निरीक्षण किया है और उनके द्वारा संतुति मिलने के बाद उन सभी हॉस्पिटलों को सरकार के द्वारा अधिग्रहित करके और शासनादेश के आधार पर पत्र तैयार करते हुए जिलाधिकारी के पास प्रेषित कर दिया है।
100 बेड का बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज कोपागंज का पहले ही अधिग्रहण किया जा चुका है। वहीं 60 बेड का प्रकाश हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर, 150 बेड का फातिमा हॉस्पिटल और 100 बेड का शारदा नारायण हॉस्पिटल को चिन्हित कर लिया गया है। यहां की मेडिकल फैसिलिटी पूरी तरह से सरकार के नियंत्रण में होगी तथा यहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आइसोलेशन वार्ड में रखकर निःशुल्क इलाज किया जाएगा।
विदेश से आए 676 लोगों को किया क्वारंटाइन
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी राजकीय अस्पतालों को मिलाकर आइसोलेशन के लिये 28 वार्ड पहले से ही आरक्षित कर लिये गये हैं। छः वार्ड निजी चिकित्सालयों में आरक्षित कर रखे गये हैं। इसके लिए जनपद के सभी डाक्टरों को पहले से ही स्टैंडबाई मोड पर रखा गया है तथा इन्हें अपनी सभी तैयारियों को पूर्ण कर देने के लिए निर्देश भी दे दिये गये हैं।
फिलहाल जनपद में अभी तक कोई भी कोरोना का पॉजिटिव नहीं मिला है। वहीं 676 विदेश से आए लोगों को घर में ही एकांतवास में रहने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निर्देशित किया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समय-समय पर उनका निरीक्षण और परीक्षण कर रहे हैं।