जब वर्दी पहनकर चंदौली डीएम के ऑफिस में न्याय की गुहार लगाने पहुंच गए सेना के ये अधिकारी, तो डीएम ने........



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। आज कलेक्ट्रेट में उस दौरान लोग हो भौचक्के रह गए। जब बावर्दी सेना का जवान अपनी समस्या को लेकर न्याय की गुहार लगाने पहुंचा। सेना के जवान ने डीएम से मिलकर पत्रक सौंपा और न्याय दिलाने की मांग की। सेना के जवान का आरोप है कि उनके पड़ोसी उनके पैतृक भूमि पर पशुओं के लिए आश्रय स्थल बनाने नही दे रहे हैं। पड़ोसी राजनीतिक रसूख का लाभ लेकर पुलिस के जरिए बिना कोर्ट के ऑर्डर के काम रुकवा रखा है। इस पर डीएम ने सेना के जवान को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
दरअसल बलुआ थाना क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी सुमंत सिंह बिहार रेजिमेंट में सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं और वर्तमान समय में बिहार की राजधानी पटना में तैनात हैं। सुमन सिंह के पड़ोसी उनके पैतृक भूमि पर पशुओं के लिए आश्रय स्थल नहीं बनने दे रहे हैं। यही नहीं सेना के जवान का आरोप है पड़ोसी राजनीतिक रसूख वाले हैं और पुलिस के बल पर बिना कोर्ट के आर्डर के काम रुकवा रखा है। घर में बूढ़े मां बाप है जिनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 
सुमन सिंह कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम से मिलकर अपनी समस्या के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने सेना के जवान का पत्रक लेकर उनको आश्वस्त किया और कहा कि आपको न्याय दिलाया जाएगा। डीएम ने अगले दो से चार दिनों के अंदर मौके पर सकलडीहा तहसील के अधिकारी जाकर मामले का निस्तारण करेंगे। वहीं सेना के जवान ने कहा की बार-बार छुट्टी लेकर इस समस्या के लिए नहीं आ सकता। उनकी सुनवाई न होने पर मजबूरन उसको आना पड़ा है। डीएम ने उनको आश्वासन दिया है की उनकी समस्या का समाधान करेंगे। डीएम के आश्वासन के बाद सेना का जवान वापस अपने घर लौट गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार