जब प्रेमी सिपाही के कहने पर प्रेमिका ने कोर्ट परिसर में ही खा लिया जहर, प्रेमी हुआ फरार, मचा हड़कंप
जनसंदेश न्यूज़
मऊ। उत्तर-प्रदेश के मऊ जनपद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दीवानी कचहरी परिसर में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी सिपाही के कहने पर जहर खा ली। जहर खाते ही वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगी, लेकिन उसका प्रेमी अस्पताल ले जाने के बजाय उसे उसी हालत में छोड़कर फरार हो गया। युवती को तड़पता देख अधिवक्ता एवं वहां मौजूद पुलिसकर्मी पहुंच गए और आनन-फानन में इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति में सुधार है।
पीड़िता प्रीति पाल पुत्री कल्पनाथ पाल 23 वर्ष निवासी फत्तेपुर थाना रानीपुर की है और उसका प्रेमी महाराजगंज निचलौर थाने में विपिन चौहान तैनात है। इन दोनों के बीच कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो वह दोनों तीन माह पहले रानीपुर में जाकर शादी कर लिए थे। पीड़िता का आरोप है कि हम दोनों ने अपने घर वालों को कोर्ट मैरिज की झूठी खबर दे रखी थी और महाराजगंज में एक साथ रहते थे। लेकिन दोनों परिवार के लोग इस शादी से नाखुश थे।
जिसको लेकर झूठी शादी की खबर से विपिन चौहान के परिजनों ने कोर्ट में पहुंचे थे। तभी वहां विपिन चौहान ने अपनी प्रेमिका को लेकर पहुंच गया और प्रेम का हवाला देते हुए चूहे मारने की दवा दे दिया और दोनों जहर खाकर मरने को तैयार हो गए। तभी प्रेमिका ने प्रेमी की बात को मानकर चूहे मारने की दवा पहले खा लिया। जहर खाते ही उसकी हालत बिगड़ गई और वह जमीन पर गिर गई। प्रेमिका को तड़पते देख प्रेमी वहां से फरार हो गया। कचहरी परिसर में युवती को तड़पता देख मौके पर मौजूद सिपाहियों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।