जब 'मुनिया' ने कलेक्टर को लगाया गुलाल तो उन्होंने कुछ इस तरह दिया ‘रिटर्न गिफ्ट’



जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। मुसहर बस्ती की मुनिया के लिए आज का दिन कुछ खास रहा। मिठाई और कपड़े पाकर मुदित रही। उसकी ही तरह बस्ती के बुजुर्ग जवान और बच्चों ने भी डीएम को अबीर लगाया। अपनी मां के पास पहुंची मुनिया ने कहा कि माई हम कलेक्टर के अबीर लगावा ह।
गरीबी के चलते शिक्षा के अभाव में जीवन यापन करने वाले मुसहर बिरादरी के लिए होली खास बन गयी। खाकी वर्दी वालों को देख रास्ता बदल देने वालों की बस्ती में पहुँचें जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने माडल गाँव के रुप में विकसित करने को कहा। 
सरकार के योजनाओं की हकीकत देखने जिलाधिकारी सीटी विकास के भिस्कुरी गांव के मुसहर बस्ती में पहुंचे। उन्होंने बस्ती के बच्चों को उपहार में वस्त्र और मिष्ठान्न वितरित किया। बच्चों ने जिलाधिकारी को अबीर लगाकर मुदित हुए। मुसहर बस्ती में होली के दूसरे दिन का नजारा ही कुछ अलग था। फटे पुराने कपड़ों में बच्चे इधर-उधर घूम रहे थे तो अधिकारियों को इस गांव में काफिला पहुंचा। मंच लगाकर बस्ती के बुजुर्ग, जवान व बच्चों के साथ जिलाधिकारी सुशील पटेल, मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह एवं सीएओ ओ. पी. तिवारी आदि अधिकारियों ने बस्ती के लोगों के संग होली खेली। 
इस मौके पर बच्चों को वस्त्र और मिष्ठान का वितरण किया गया। बस्ती की मुनिया मिठाई और कपड़े पाकर मुदित रही। अपनी मां से कहा कि माई हम कलेक्टर के अबीर लगावा ह। जिलाधिकारी ने सरकार की मंशा के अनुसार गांव को माडल रुप में विकसित करके आवास, शौचालय एवं मार्ग से संतृप्त किया जायेगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा