जब चंदौली में इस पूर्व विधायक को देख फफक कर रोने लगी महिलाएं, विधायक बोले, घबराएं नहीं मैं निजी खर्च से करूंगा मदद!


जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। हमेशा अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले पूर्व विधायक व सपा के राष्ट्रीय सचिव व मनोज सिंह डब्लू गुरुवार को पसाई गांव पहुंच गए। जहां उन्होंने कोर्ट के आदेश पर गिराये गए अतिक्रमण की चपेट में आने लोगों के दुखों को साझा किया। पूर्व विधायक ने प्रशासन की इस कार्रवाई को गरीबों का उत्पीड़न बताया। पूर्व विधायक को अपने पास देख पीड़ित परिवार की महिलाएं फफक कर रो पड़ी। महिलाओं ने मनोज सिंह डब्लू से कहा कि साहब! अब कुछ ना ही मिली, हम सभी बर्बाद हो गए। एक महिला ने कहा कि प्रधान ने पहल की होती तो आज हम सभी बेघर व बेसहारा नहीं होते।
इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि पसाई में वोट की राजनीति के कारण जिन लोगों का मकान तोड़ा गया। वे वाकई बहुत गरीब हैं और ऐसे लोगों की मदद करना पुनीत कार्य है। सरकार में बैठे लोगों को इन गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। इन्हें जमीन के साथ-साथ मकान बनाने के लिए सरकारी मदद मिलनी चाहिए, जिसके लिए डीएम व सीडीओ से बात की गई है। जल्द इन्हें जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। 
कहा कि यदि सरकार में बैठे लोगों इन गरीबों की मदद नहीं कर पाए तो वे खुद के खर्च से सभी परिवारों को पांच-पांच हजार ईंट मुहैया कराकर उनके आवास निर्माण के काम में मदद करूंगा। जिले के लिए यह इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता कि वोट की राजनीति में गरीबों के घर उजाड़ दिए गए। कुछ को नोटिस मिला, वहीं कुछ परिवार ऐसे भी थे जिन्हें किसी तरह की नोटिस नहीं मिली। 
बावजूद इसके प्रशासन ने पुलिस बल का इस्तेमाल कर जबरिया गरीबों का मकान ढहा दिया। यह अमानवीय कृत्य के दायरे में आता है। कहा कि जिस तत्परता प्रशासन ने इन गरीबों का आशियाना उजाड़ने का काम किया। उतनी ही तेजी के साथ इनके लिए जमीन आवंटन व आवास निर्माण का काम भी करके दिखाने की जरूरत है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार