इटली से आए छात्रा, स्वास्थ्य विभाग को लगी सूचना तो मचा हड़कंप, आइसोलेशन वार्ड में हुआ भर्ती 



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। इटली से आए एक छात्र में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका है। उसे एसआरएन अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। छात्र में संक्रमण होने की आशंका से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सीएमओ और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल समेत पूरा स्वास्थ्य महकमा पहुंच गया है। एसआरएन अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।
फौरी तौर पर यह पता चला है कि एक छात्र इटली से यहां आया है। उसकी तत्काल जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका दिखी। इस पर तत्काल उसे स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में सौंपा गया। तत्काल उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया। वहां के आइसोलेशल वार्ड में भर्ती किया गया। अब चिकित्सक जांच-पड़ताल कर रहे हैं। सैम्पल को जांच के लिए भेजा जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा, सीएमओ समेत स्वास्थ्य महकमा डटा
इधर छात्र में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका की जानकारी से स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल गए हैं। एसआरएन अस्पताल में  सीएमओ डॉ जीएस वाजपेयी, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एसपी सिंह समेत पूरा स्वास्थ्य महकमा डटा है।
एसआरएन अस्पताल में तैयारियों का रिहर्सल
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को घर से अस्पताल कैसे लाना है और उनकी निगरानी किस प्रकार करनी है, इसका एसआरएन अस्पताल में बुधवार को रिहर्सल किया गया। साथ ही अधिकारियों ने स्पेशल वार्ड में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों को जरूरी निर्देश भी दिए। उन्हें मरीजों के साथ खुद का भी कैसे बचाव करना है, इस बारे में जरूरी निर्देश दिए।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार