इश्यू प्राइस से काफी नीचे लिस्ट हुआ SBI Card IPO के शेयर, निवेशकों में निराशा


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। दुनियाभर में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर अर्थव्यवस्था पर भी देखने को मिला रहा है। अनिश्चितताओं के कारण शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी है। जिसका असर सोमवार को शेयर की लिस्टिंग पर भी देखने को मिला। जहां SBI Card IPO के शेयर इश्यू प्राइस से काफी नीचे लिस्ट हुए। एसबीआई कार्ड्स ऐंड पेमेंट्स सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई पर अपने इश्यू प्राइस 755 रूपये से करीब 13 प्रतिशत कम 658 रुपये पर हुई। 
775 रुपये के प्राइस बैंड वाले भारतीय स्टेट बैंक कार्ड्स के शेयर की लिस्टिंग बीएसई पर 658 रुपये के भाव पर हुई। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर भी यह डिस्काउंट के साथ 661 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ। जबकि विशेषज्ञों ने करीब 50 फीसदी लिस्टिंग गेन की उम्मीद जताई थी।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों के अनुसार, भारतीय बाजार में एचडीएफसी बैंक के सबसे अधिक यानी 133 लाख क्रेडिट कार्ड हैं। एचडीएफसी बैंक के बाद कार्ड जारी करने वाली एसबीआई कार्ड्स दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। इसके पास 18 फीसदी मार्केट शेयर हैं। 
जिन एचएनआई ने इसमें निवेश के लिए भारी ब्याज दर पर कर्ज लिए होंगे उन्हें तगड़ा झटका लग सकता है। इश्यू को सब्सक्राइब करने के लिए कई अमीर निवेशकों ने 13 फीसदी से 15 फीसदी तक की दर पर बाजार से पैसा उठाया था। इन निवेशकों ने इश्यू में 2 लाख रुपये से ज्यादा के निवेश किए थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार