इसरो के यंग साइंटिस्ट प्रोग्राम में चयन होने पर मेधावी अम्मार को किया गया सम्मानित, स्कूल प्रबंधन में हर्ष



जनसंदेश न्यूज़
नैनी/प्रयागराज। इसरो के यंग इण्डिया साइंटिस्ट प्रोग्राम में चयन पाने वाले क्रिस्टी मेमोरियल स्कूल एण्ड कॉलेज, हथिगन, पूर्वाखास, कर्मा, के मेधावी छात्र अम्मार नबी सिद्दीकी को शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि चेयरमैन विनोद बी. लाल ने करछना के ग्राम करेहा के रहने वाले कक्षा नौ के छात्र अम्मार को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस स्कूल की स्थापना का मुख्य उद्देश्य गुणवत्तापरक शिक्षा देना तथा छात्र-छात्राओं को वैज्ञानिक, आई.ए.एस., डॉक्टर आदि के रूप में तैयार करना था। जिससे वे प्रदेश तथा राष्ट्र सेवा में योगदान दे सकें। इसरो के इस महत्वपूर्ण प्रोग्राम में छात्र अम्मार के चयन से साबित होता है कि अपने मिशन की पहली सीढ़ी स्कूल ने पार कर ली है। 
चेयरमैन ने कहा कि छात्र अम्मार की प्रतिभा को बढ़ावा देने एवं अन्य छात्रों को प्रेरित करने के लिए स्कूल प्रबंधन ने अम्मार को कक्षा 12 तक निःशुल्क शिक्षा, ड्रेस, किताब आदि के रूप में स्कॉलरशिप देने का निर्णय लिया है। विनोद बी. लाल ने कॉलेज के सभी शिक्षकों के योगदान की भी सराहना की।
मैनेजर कमल मसीह ने डा. कलाम के शब्दों को साझा करते हुए अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित कर मिशन की तरह तैयारी करने व उसे प्राप्त करने की बात कही। प्रधानाचार्या नेहा पीताम्बर ने छात्र अम्मार के चयन को कॉलेज के लिए बड़ा कीर्तिमान एवं गौरव का पल बताया। क्लास टीचर सविता मसीह ने छात्र अम्मार को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अम्मार के पिता नबी अहमद सिद्दीकी एवं माता तौफीक जहाँ का भी सम्मान किया गया।
प्रशासक बी.एस. विल्सन ने बताया कि इसरो के इस कार्यक्रम में पूरे देश से चयनित 368 बच्चों में प्रयागराज से मात्र क्रिस्टी स्कूल के छात्र अम्मार नबी सिद्दीकी का चयन किया गया है। जो कॉलेज सहित पूरे प्रयागराज जनपद के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि 11-22 मई को क्रिस्टी छात्र अम्मार को इसरो के शीर्ष वैज्ञानिकों से मिलने तथा अंतरिक्ष कार्यक्रम के बारे में जानने, लैब का भ्रमण करने, अपने अनुभव साझा करने आदि का अवसर प्राप्त होगा।
छात्र अम्मार के अनुसार उसने प्रतिदिन इसरो के बारे में स्कूल की लाइब्रेरी, इंटरनेट आदि से ज्ञान अर्जित करके यंग इण्डिया साइंटिस्ट प्रोग्राम के लिए तैयारी किया। जिसमें स्कूल के साइंस टीचर सौम्या आदि से मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर कोआर्डिनेटर विशाल चार्ल्स सहित स्कूल के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा