इस तारीख से देश को मिलेंगे चार नये सरकारी बैंक, सरकार ने प्रस्ताव को दी मंजूरी, सरकारी बैंकों की संख्या होगी......


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। बीते अगस्त में सरकार द्वारा 10 बैंकों का विलय कर चार नये बैंक बनाये जाने की घोषणा के बाद अमलीजामा पहनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक अप्रैल को देश में चार नये सरकारी बैंक खुल जायेंगे। सरकार ने इसको मंजूरी दे दी है। देश में खुल रहे चार बैंकों से अगले माह बैंकिंग सेक्टर में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 
बता दें कि यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स का विलय पंजाब नेशनल बैंक में, सिंडिकेट का केनरा बैंक में, आंध्र बैक और कामर्स बैंक का विलय बैंक ऑफ इंडिया में तथा इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय किये जाने का प्रस्ताव है। 
सरकार ने इस विलय प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी। ज्ञात हो कि संबंधित बैंकों के निदेशक मंडल ने विलय के प्रस्ताव को पहले ही अपनी मंजूरी दे दी थी। हालांकि अभी तक इन बैंकों के नाम व लोगो में बदलाव को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। विलय के ऐलान के साथ ही सरकारी बैंकों की संख्या 27 से घटकर 12 हो गई। जबकि साल 2017 में देश में कुल 27 सरकारी बैंक थे। 


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार