इस तारीख को दो दिनों के लिए बनारस आ रहे है राष्ट्रपति, ‘बाबा’ के दरबार में टेकेंगे मत्था, सोनभद्र भी जाएंगे



15 मार्च को सोनभद्र हो जाएंगे रवाना




सुरोजीत चैटर्जी
वाराणसी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिनी दौरे पर आगामी 14 मार्च को वाराणसी आएंगे। यहां वह काशी विश्वनाथ मंदिर आदि में दर्शन-पूजन करेंगे। वह 15 को सोनभद्र रवाना हो जाएंगे। उम्मीद जतायी जा रही है कि इस दौरान किसी कार्यक्रम में राष्ट्रपति बनारस में शासन विभिन्न स्कीम में पात्र लोगों को योजनाओं से लाभांवित भी करेंगे।
इस चर्चा के मुताबिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आगमन 14 मार्च को होगा। फिलहाल यहां मंदिरों में उनके दर्शन-पूजन का ही कार्यक्रम है। वाराणसी में उनके दो दिनी प्रवास को देखते हुए स्थानीय प्रशासन प्रयास कर रहा है कि श्री कोविंद की मौजूदगी में यदि संभव हो तो एक ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया जाय जिसमें विभिन्न योजनाओं के पात्रों को उनके हाथों लाभांवित कराना संभव हो।
इसी उम्मीद से स्थानीय आला अफसरों ने विभिन्न विभागों से ऐसे लाभार्थियों की सूची मांगी है जो सरकार की ऋण संबंधी योजनाओं से लाभांवित किये गये हैं अथवा लाभांवित किया जाना है। बुधवार को कई महकमों के अधिकारी संबंधित योजनाओं के लाभार्थियों की लिस्ट तैयार कराने में व्यस्त रहे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 14 को वाराणसी में रात्रि प्रवास के बाद 15 मार्च को सोनभद्र रवाना हो जाएंगे। हालांकि उनके आगमन को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार