इस पार्टी ने अपने कार्यालय को बनाया कैंप, 100 लोगों के रहने-खाने का पूरा प्रबंध, डीएम को पत्र लिख कराया अवगत


महानगर कांग्रेस कमेटी ने लगातार दूसरे दिन जरूरतमंदों को बांटे भोजन के पैकेट



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कोरोना वायरस से उत्पन्न हुये विकट परिस्थिति में वाराणसी महानगर कांग्रेस कमेटी ने लगातार दूसरे दिन जरूरतमन्दों, असहायो, मजदूरों के बीच भोजन वितरण के किया। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों के बीच पहुंच कर 400 पैकेट भोजन वितरण किया। वहीं महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कांग्रेस कार्यालय मैदागिन में 100 लोगों के रहने व खाने की व्यवस्था कर डीएम को अवगत कराया।
महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि इस समय विपरीत परिस्थितियों से देश गुजर रहा है, ऐसे में लोगो को मददगार बनना होगा। ऐसे में एक दूसरे के प्रति सहयोग का हाथ आगे बढ़ाना ही अच्छी पहल है। ऐसे में हम कांग्रेसजनों द्वारा आज दूसरे दिन सामनेघाट, ललिता सिनेमा, संकटमोचन, दुर्गाकुंड, गुरुधाम चौराहा, गंगानगर कालोनी आदि क्षेत्रों में जरूरतमन्दों को भोजन कराया गया। 



बतया कि इस संबंध में हम लोगों ने जिलाधिकारी महोदय को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि इस विकट परिस्थिति में कांग्रेस पार्टी अपना मैदागिन पार्टी कार्यालय में 100 लोगो के रहने खाने की व्यवस्था करने को तैयार है। 
वहीं वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश ओझा ने कहा कि लोगों का हाथ सेनेटाइज कर सफाई का विशेष ख्याल रखते हुए भोजन वितरित किया गया व निरन्तर रोज जब तक लॉकडाउन है 14 अप्रैल तक निःशुल्क भोजन वितरण किया जाएगा साथ ही मूलतः जो काशी की परम्परा है कि कोई भूखा न सोये। ऐसे में सच मे कोई भूखा न सोये हम सब एक दूसरे के लिए सचेत, सजग व मददगार रहे यह कार्य समाज मे इस जरूरी है।



इस मौके पर प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश ओझा, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस चंचल शर्मा, डॉ राजेश गुप्ता रोशनी जयसवाल, किशन यादव, मनीष सिन्हा, अश्वनी यादव, आकाश गुप्ता, अखिलेश, डॉ आजाद, कुशल जयसवाल, रजत सिंह आदि लोग वितरण रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार