इमरजेंसी में पहुंचा कोरोना का संदिग्ध, डाक्टरों में मच गई अफरा-तफरी, मॉस्क-दस्ताने बिना स्वास्थ्य व्यवस्था धड़ाम
जनसंदेश न्यूज़
बलिया। जिला अस्पताल के इमरजेंसी में जैसे ही रविवार दोपहर कोरोना वायरस का संदिग्ध व्यक्ति पहुंचा। इमरजेंसी में हड़कंप मच गया। कारण कि इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर, फार्मासिस्ट व अन्य कर्मचारियों के पास ना तो मास्क था और ना ही दस्ताने। इस दौरान डॉक्टर ने उच्चाधिकारियों से वार्ता की। इसके बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा कुछ कर्मचारियों को दस्ताने और मास्क उपलब्ध कराए गए।
डॉक्टर ने उसे इमरजेंसी में प्रथम तल पर बने जेईएस वार्ड में भर्ती किया और दवा दी। इस दौरान करीब एक घंटे तक मरीज सीएमओ आवास से लेकर जिला अस्पताल तक भटकता रहा। जिससे स्वास्थ्य महकमा की तैयारी की पोल खुल गई।
बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के रामपुर छाता गांव का एक कोरोना वायरस का संदिग्ध शख्स छपरा (बिहार) में किसी मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने गया हुआ था। वहां से लौटने के बाद उसे कोरोना वायरस के कुछ लक्षण महसूस हुआ। जिसके बाद वह तत्काल इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंचा।
जीवन की कला को अपने हाथों में साकार कर, नारी ने सभ्यता और संस्कृति का रूप निखारा है, नारी का असित्व ही सुंदर जीवन का आधार है - महिला दिवस की हार्दिक शुभकामना