इग्लैंड के पीएम कोरोना पॉजीटिव, हुए आइसोलेट, मरीजों की संख्या 12 हजार से पार....


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कोरोना का संकट गहराता जा रहा है। पूरे विश्व में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। इसी बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। पूरे ब्रिटेन में काफी तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक ब्रिटेन में अब तक 12,000 से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 578 लोगों की मौत हो चुकी है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्विटर के माध्यम से खुद को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। हालांकि, उन्होंने कहा है कि कोरोना के खिलाफ जंग में वे सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे और घर से ही वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्य करेंगे। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार