हॉस्पिटल से फरार हुए तीन कोरोना संदिग्ध, मचा हड़कंप, मुकदमा दर्ज, चार का वेतन रोका


जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। कोविड-19 के संक्रमण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तमाम प्रयास हो रहे है। यहां तक कि सरकार ने 21 दिनों का लॉक डाउन कर लोगों से तमाम ऐहतियात बरतने की अपील कर रही है। लेकिन कुछ लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे है। जिससे कारण संक्रमण का भय बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ चिकित्साकर्मियों की लापरवाही भी सामने आ रही है। 
जनपद में कोरोनावायरस संक्रमण की आशंका से जिला अस्पताल में निगरानी में रखे गए तीन युवक फरार हो गए। बदलापुर थाना क्षेत्र के ढेमा गांव निवासी तीनों दुबई से आये हैं। सीएमएस की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।



स्थानीय ब्लाक के ढेमा निवासी तीन युवक 20 मार्च को दुबई से घर आये। साथी यात्री वाराणसी के छतरीपुर निवासी का कोरोना टेस्ट पाजिटिव आने के कारण रविवार की शाम को चिकित्साधिकारी डा. स्वतंत्र कुमार, डा. रमेश कुमार व बदलापुर की पुलिस के साथ जौनपुर से टीम उनके घर पहुंची। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कर नमूना जांच के लिए भेजा गया है। सुबह तीनों ड्यूटी में लगे कर्मियों की मदद से फरार हो गए। 
सर्विलांस की मदद से आरोपितों को पकड़कर शाम को पुलिस जिला अस्पताल ले आईं। सीएमएस डॉ अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने पर ड्यूटी पर तैनात दो चिकित्सकों, एक स्टॉफ नर्स व एक स्वास्थ्य कर्मी का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण मांगा गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार