होली पर ससुराल जा रहे युवक की बाइक खड़ी ट्रक से टकराई, मौके पर ही मौत



जनसंदेश न्यूज़
मऊआइमा/प्रयागराज। होली के अवसर पर ससुराल जा रहे युवक की बाइक अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक में जा घुसी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम महमदपुर सराय अली निवासी अनिल कुमार उर्फ सोनू (28) पुत्र बजरंगी बीती रात लगभग एक बजे रात को बाइक से ससुराल बागी होली पर मिलने जाए रहा था। बताया गया है कि जैसे अनिल पिलखुआं के पास पहुंचा। वहां खडी ट्रक में अनियंत्रित होकर बाइक लेकर घुस गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि मृतक दो भाइयों में छोटा था। मृतक की एक छोटी बच्ची है। अनिल कुमार उर्फ सोनू की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार