होली पर दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दूबे का यह गाना यू ट्यूब पर मचा रहा है तहलका, आप भी सुने.......
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। होली का त्योहार सर पर है, लोग होली की खरीदारी करना शुरू कर दिये है। लेकिन इन सबके पहले होली के गाने लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहे है। फाल्गुन का महीना शुरू होते ही रोज होली के नये-नये गाने रिलीज होने लगे। जो कि यूट्यूब पर खूब सुने जा रहे है। इसी बीच भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का नया गाना तहलका मचाए हुए है। यू ट्यूब पर निरहुआ का यह गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
इस सुपरहिट हुए गाने में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दूबे की सुपरहिट जोड़ी है। और इसे दिनेश लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है। गाने को प्यारे लाल यादव ने लिखा है और आशीश वर्मा ने म्यूजिक दिया है। इस गाने का नाम है.... रंग डलबा त देहब हजार गारी।
बता दें कि यू ट्यूब पर इस वीडियो गाने को रिलीज होने के बाद से अब तक 67 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं, इस गाने को निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड नाम के यू-ट्यूब चौनल से रिलीज किया गया है।