होली मिलन समारोह में खूब उड़े रंग-गुलाल, समाज के मेधावी हुए सम्मानित



जनसंदेश न्यूज़
सैदूपुर/चंदौली। केसरवानी वैश्य सभा सैदूपुर द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन बुधवार की शाम को किया गया। इस दौरान एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर गले मिलकर लोगों ने होली की शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा वाराणसी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ वीरेंद्र केसरवानी ने कहा कि होली भारतीय संस्कृति का अनूठा त्यौहार है। जिसमें सारे भेदभाव गिला शिकवा भूलकर लोग एक दूसरे के गले मिलते हैं। 
प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीकांत केसरवानी ने कहा कि अन्य जातियों की तरह केसरवानी वैश्य समाज को भी एकजुट होने की जरूरत है। तभी हमारी भागीदारी राजनीति से लेकर अन्य क्षेत्रों में बन सकेगी। जिलाध्यक्ष अशोक सिद्धार्थ ने कहा कि केसरवानी जाति की जनगणना राष्ट्रीय पैमाने पर की जा रही है जिसके लिए हर जगह पर गठित कमेटियों द्वारा फार्म भरकर जिला स्तर पर तत्काल जमा करना होगा। 



समारोह में बच्चों ने राधा कृष्ण की झांकी सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर सबका मन मोहा। वही प्रतिभावान छात्रों एवं छात्राओं ने  हिंदी और अंग्रेजी भाषा में अपनी रचनाएं सुनाकर लोगों का दिल जीता। 
इस दौरान विगत वर्ष में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर सरकारी नौकरियों में पदासीन होने वाले साजन केशरी, जितेंद्र केशरी, राजू केशरी को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। तथा हाई स्कूल इंटर में जिले में टॉप करने वाले छात्र रोहित केसरी शुभम केसरी को मंच से सम्मानित किया गया। 



इस दौरान बद्री प्रसाद केशरी,  चकिया के सभासद अनिल केशरी, अशोक कुमार गुप्त, मनोहर केशरी, रिशु केशरी, योगेश्वर प्रसाद केशरी, ग्राम प्रधान राजकुमार केशरी, जयदयाल केशरी, ओमप्रकाश केशरी, सुषमा केशरी, उषा गुप्ता, नीरज, सुमन, कुमारी ऐश्वर्याआदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता डॉ निरंजन लाल केशरी तथा संचालन गोविंद केशरी ने किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार