होली की रात रोमांच के लिए हो जाईए तैयार, इस दिन ‘सूपरमून’ बनेगा चांद, रात में कुछ ऐसा होगा नजारा


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। इस बार रंगों का पर्व होली कुछ खास होने वाला है। क्योंकि दिन में हम रंगों से नहायेगें तो रात में चांद की दुधिया चांदनी हमें रोमांचित करेगी। दरअसल इस बार होली के दिन चांद अपने सबसे बड़े आकार में और चमकीला होगा। यह संयोग सैकड़ों सालों में एक बार होता है। इस दिन चांद पृथ्वी के सबसे नजदीक होगा, जिसकी वजह से ना सिर्फ बड़ा बल्कि चमकीला भी दिखेगा।
भौतिक विज्ञानी के अनुसार सैकड़ों साल में एक बार ऐसा होता है कि चांद पृथ्वी के इतने नजदीक होता है। 9 और 10 मार्च को पूर्णिमा के समय सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा लगभग एक सीध में आएंगे। ऐसे में चंद्रमा पृथ्वी के बिल्कुल नजदीक बिन्दु पर आ जाएगा।
पूर्णिमा का चांद और पूर्णिमा के दिनों की तुलना में 14 फीसद बड़ा और 28 फीसद अधिक चमकीला होगा। वहीं इस बार चांद पूरी तरह से गोल न होकर दीर्घवृताकार में होगा। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा