होली की हुडदंग में हो गई बाइक की अदला बदली
इंद्र बहादुर सिंह
दानगंज। चोलापुर थानान्तर्गत बलरामगंज बाजार में सोमवार सुबह होली के हुडदंग में, मोटरसायकिल की अदला- बदली हो गयी। हालांकि बाद में जानकारी मिलने पर बाइक बदलने वाले व्यक्ति ने अपनी गलती मानते हुए बाइक वापस कर दी। जानकारी के अनुसार बलरामगंज बाजार स्थित मिठाई लेने गये मनीष जायसवाल ने जल्दबाजी में एक ही रंग व कंपनी की दूसरे की मोटरसायकील में चाभी लगाई और संजोग बस चाबी लग गई और गाड़ी लेकर घर चले गए। मौके पर सही गाड़ी मालिक पवन सिंह ने अपनी गाड़ी मौके से नदारद देख डायल 112 पर सूचना दी । मौके पर पहुची पीआरवी छोड़ी गई मोटर सायकिल दानगंज चौकी पर ले आयी। दूसरी तरफ गलती का एहसास होते ही मनीष जायसवाल फौरन मोटरसायकिल लेकर पुलिस चौकी दानगंज पहुचे। पूरे प्रकरण की जानकारी पुष्टि होने पर चौकी प्रभारी दानगंज अजय यादव ने दोनों पक्षों की मौजूदगी में पुलिस ने सही मालिकों को उनकी उनकी गाड़ी सौंप दी।