होली के रंग में भंग डालने की तैयारी, 898 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो धराए, 48 नगदी बरामद



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। फेफना पुलिस एवं स्वाट टीम ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर कार से 898 बोतल अंग्रेजी शराब एवं बिक्री के 48000 रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है। पुलिस ने पकड़े गये शराब तस्करों को संबंधित धाराओं में पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक फेफना शशिमौलि पाण्डेय, उनि योगेन्द्र सिंह यादव, स्वाट टीम के हे कास्टेबल श्याम सुन्दर सिंह यादव मय हमराह होली पर्व के मद्देनजर बुधवार की रात को फेफना तिराहे पर मौजूद थे। इसी बीच मूखबिर से सूचना मिली कि मिठवार गांव में अमनसेन सिंह के घर पर अवैध शराब तस्करी करके लायी गई है और यहां से गाड़ियों में लादकर दूसरे स्थानों पर ऊंचे दामों पर बेची जा रही है। 
संयुक्त पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर अमन सेन सिंह पुत्र सच्चिदानन्द सिंह निवासी मिठवार, थाना फेफना एवं राहुल यादव पुत्र विजय यादव निवासी चावनपुरगनी, थाना कासिमाबाद, गाजीपुर को पकड़ लिया। एक व्यक्ति रवि यादव पुत्र भूपराम यादव निवासी हरिहरपुर, थाना गड़वार अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मौके पर खड़ी कार में लदी 898 बोतल अवैध शराब बरामद किया गया। 
तलाशी के दौरान अमन सेन सिंह के कब्जे से 48000 रुपये बरामद किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि यह रुपया शराब बिक्री का है। कड़ाई से पूछताछ में उक्त लोगों ने बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है और शराब की तस्करी करते हैं। चंडीगढ़ से शराब लाकर गाजीपुर, बलिया व बिहार प्रांत में ऊंचे दामों पर बेचते हैं। पुलिस ने कार को भी सीज कर दिया। पुलिस फरार शराब तस्कर की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार