होली के हुड़दगंई में महिलाओं से बद्दतमिजी, नशेड़ियों के दबंगई में कई महिलाएं घायल


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। शराब पी कर होली में हुड़दंगियों ने अलग अलग स्थानों पर महिलाओं के साथ मारपीट, तोड़फोड़ को अंजाम दिया। इस मामले में महिला सहित दर्जन भर के खिलाफ कैन्ट पुलिस ने मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
हुकूलगंज निवासिनी निर्मला देवी ने पड़ोसियों पर अपनी जमीन पर जबरन होलिका जलाने विरोध करने पर जमीन पर बने कमरे का दरवाजा तोड़कर जला देने और महिला व उसके पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में पड़ोसी सन्तोष, निखिल, सुनील,लोरी सहित कुछ अज्ञात को आरोपित किया गया है। वहीं लालपुर निवासी मिथिलेश केसरी का आरोप है कि पड़ोसियों व उनके साथियों लप्पू, अभिषेक, गोविंद, फौदार पता अज्ञात, पंकज,टुनटुन, सलमान शराब पीकर घर मे घुसकर हंगामा करने लगे विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। 
वहीं खजूरी पांडेयपुर निवासिनी हीरावती यादव ने आरोप लगाया कि पड़ोसियों के द्वारा शराब पीकर हंगामा कर रहे थे विरोध करने पर उनके घर की महिला रेखा के ललकारने पर भैयालाल, राहुल ,विजय ने मारपीट कर घायल कर दिया।जबकि पांडेयपुर  के दिलीप शर्मा ने पड़ोस के रहने वाले आकाश व सुरेश पटेल पर शराब पीकर गाली गलौज देने के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। सभी मामले में पीड़ितों की तहरीर पर कैन्ट पुलिस ने मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। 
 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार