होली के दिन मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने कोतवाली घेरा, आपा खो बैठे कोतवाल


आक्रोशित ग्रामीणों ने की हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग, पुलिस के हाथ खाली

जनसंदेश न्यूज़ 
गोपीगंज/भदोही। कोतवाली क्षेत्र के रामपुरघाट रोड के रेलवे क्रासिंग के पास होली के दिन हुई दो पक्षो में जमकर मारपीट और ईंट पत्थर चलने के दौरान घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। आक्रोशित ग्रामीणों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली का घेराव किया। 
मिली जानकारी के अनुसार होली के पर्व पर दो पक्षों के बीच कुछ विवाद उत्पन्न हो गया। बाद में विवाद बढ़ जाने से दोनों तरफ से मद, औरत, बच्चे, बूढ़े सभी कूद गए। इसके बाद मामला इतना बढ़ा कि पूरी सड़क ईंट पत्थरों से पट गई। मारपीट के दौरान घायल सोनू हरिजन लगभग 27 वर्षीय पुत्र स्वर्गीय पंचम हरिजन की इलाज के दौरान सोमवार की भोर में ट्रामा सेंटर में मौत हो गयी। गांव में खबर मिलते ही कोहराम मच गया। जिसे लेकर काफी संख्या में ग्रामीणों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज पहुंच गए। मौके पर जिले के कई थानों की पुलिस अपने सहयोगियों के साथ स्थिति को संभालने में लगे देखे गए। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर राहत की सांस ली। 
बताते चले कि होली के पर्व पर दिन दो पक्षो में मारपीट ईंट पत्थर चलाने की  सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। बताया जाता है कि पुलिस ने किसी पक्ष का मुकदमा उस दिन नही लिखा था, परंतु स्थिति को देखते हुए दूसरे दिन चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा संख्या  62/20 323, 504, 506, आईपीसी 3 (1) एससी, एसटी की धाराओं में मुकदमा कायम कर दबिश देती रही। परंतु कोई गिरफ्तारी नही हुई। 
ग्रामवासियों का कहना है कि इसी बीच दो आरोपियों को पुलिस पकड़कर चौकी पर ले आयी। जहां से आरोपी पुलिस को धता बताते हुए भाग निकले। जब इस संबंध में कोतवाल से जानकारी लेनी चाही तो बताया गया कि उसको बैठा कर दूसरों को पकड़ने गए तब तक यह कही निकल गए। 
वही ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने उन लोगों को जानबूझ कर भगा दिया। सूत्रों की माने तो एक पक्ष से राजनीतिक दबाव बनने से कोई कार्रवाई नही की गई। इस संबन्ध में कोतवाल से पूछा गया कि कस्टडी में आया आरोपी कैसे निकल गया तो अपना आपा खो बैठे और कहा कि जो छापना हो छाप दीजिये।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार