होली के ऐन पहले पूर्वोत्तर रेलवे ने कोहरे का हवाला देकर 22 ट्रेनों का परिचालन किया बंद, आक्रोशित हुए लोग


मंगलवार 3 मार्च 11.30 बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंच करेंगे विरोध 


त्यौहारी सीजन में लोगों को करना पड़ेगा परेशानी का सामना

जनसंदेश न्यूज़
मऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे द्वारा मार्च माह में कोहरे का हवाला देकर बंद की गई 22 ट्रेनों से आक्रोशित रेल यात्रियों द्वारा मंगलवार 3 मार्च को मऊ रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से महाप्रबंधक पूर्वाेत्तर रेलवे रेल मंत्रालय को नामित पत्रक सौंपा जाएगा। 
जानकारी देते हुए क्षेत्रीय रेल यात्री परामर्शदात्री समिति सदस्य श्रीराम जायसवाल ने बताया कि एक तरफ पूर्वाेत्तर रेलवे द्वारा जहां 22 ट्रेनों का संचालन पूर्णतया बंद कर दिया गया है। वहीं आजमगढ़ से दिल्ली को जाने वाली कैफियात एक्सप्रेस को भी सप्ताह में 2 दिन के लिए रद्द कर दिया गया है। इन तमाम असुविधाओं को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं व आम रेल यात्रियों द्वारा मंगलवार की दोपहर 11.30 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन अधीक्षक को पत्र सौंपा जाएगा। 
खास बात यह कि उसी समय वाराणसी मंडल के रतनपुरा, रसड़ा, इंदारा, दुल्लहपुर, जखनिया व सादात रेलवे स्टेशनों पर भी एक अभियान के तहत उक्त स्टेशन अधीक्षकों को यह मांग पत्र सौंपा जाएगा। जिसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।
पूर्वाेत्तर रेलवे द्वारा लिए गए इस फैसले की निंदा करते हुए लोगों ने कहा कि एक तरफ जहां होली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार में भारतीय रेलवे द्वारा तमाम प्रमुख मार्गों पर रेलगाड़ियों की अतिरिक्त व्यवस्था की जाती है। वही पूर्वाेत्तर रेलवे में होली त्यौहार व शादी-विवाह के सीजन में ट्रेनों को ही बंद कर दिया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा