हिदुवा कार्यकर्ताओं की शपथ, रामनवमी शोभायात्रा में शस्त्र रहेगा प्रतिबंधित, पूरे चकिया को राममय करने की तैयारी 


बनारस और प्रयागराज के कलाकारों द्वारा झांकियों की विशेष प्रस्तुति

जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। नगर स्थित गांधी पार्क परिसर में रविवार को हिंदू युवा वाहिनी की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम सभी ने एक दूसरे को रंगपर्व होली की शुभकामनाएं देते हुए अबीर-गुलाल लगाया। इसके पश्चात् प्रति वर्ष की भांति रामनवमी के पर्व को भव्य रूप से मनाने हेतु व्यापक रूप से विचार-विमर्श किया गया। 
जहां कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रभु श्रीराम के जन्मदिवस के अवसर पर पूरे चकिया को राममय करने हेतु इस बार शोभायात्रा को और भव्य किया गया जायेगा। जिसमें बनारस और प्रयागराज से आये कलाकारों द्वारा भव्य शंखनाद के साथ ही आकर्षक झांकियां सजायी जायेगी। बताया कि कलाकारों के द्वारा मां जानकी सहित भगवान राम और लक्ष्मण के स्वरूप के साथ ही दुर्गा जी और काली जी की झांकी, डीजे , एवं मुख्य रुप से श्री राम जी की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रहेगी।
हिदुवा के नगर अध्यक्ष सारांश केसरी ने बताया कि इस बार रामनवमी शस्त्र प्रदर्शन एवं आतिशबाजी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। कोई भी कार्यकर्ता हाथों में शस्त्र लेकर नहीं चलेगा। जिससे किसी को कोई दिक्कत परेशानी ना हो। 
इस दौरान सरदार जीत सिंह, हिमांशु कश्यप, अनूप कश्यप, उमेश गुप्ता, सूरज कुमार, किशन श्रीवास्तव, चन्दन मोदनवाल, उमेश गुप्ता, विनय मद्धेशिया, रिक्की वर्मा, मोनू सिंह, प्रियांशु, लकी जायसवाल, धवन चौहान, सावन गुप्ता, शशिकांत चौरसिया इत्यादि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। अध्यक्षता नगर संयोजक विजय वर्मा एवं संचालन नगर उपाध्यक्ष शुभम मोदनवाल ने किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार