हरिलाल प्रजापति की पीएम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि
मधुकर मिश्रा
चौबेपुर। थाना क्षेत्र के डुबकिया गांव में संदिग्ध हाल में अधेड़ हरिलाल प्रजापति की नीम के पेड़ से लटकती हुई लाश मिली थी। मंगलवार को पीएम रिपोर्ट आने के बाद आत्महत्या की पुष्टि हुई है। परिजनों ने हरिलाल की हत्या का आरोप लगया था। हालांकि पीएम रिपोर्ट ओन के बाद भी पुलिस अन्य बिंदुओ की जांच कर रही है। जिसमें मृतक के सबसे छोटे पुत्र हरिशंकर ने पुलिस को दी गई लिखित तहरीर में चौबेपुर थाने में तैनात एसआई सोमन कुमार और खुद के घर में किराएदार के रूप में रह रहे पेशे से चिकित्सक शिशु पाल गौतम को आरोपी बनाया है।
आरोपी चिकित्सक ने दिया था एक लाख का चेक
मूलरूप से मिर्जापुर का रहने वाला शिशु पाल गौतम वर्तमान समय में चौबेपुर निवासी हरिलाल के मकान बतौर किराएदार पिछले 10 सालों से रह रहा है। शिशुपाल ने हरिलाल के मकान के पास एक विस्वा जमीन लेने के लिए उन्हें एक लाख रुपये का चेक दिया था। कुछ दिन बीतने के बाद आरोपी चिकित्सक ने हमराह चौबेपुर थाने में नियुक्त वर्तमान एसआई सोमन कुमार की मिलीभगत से हरिलाल पर पूरी जमीन तीन विस्वा लेने का दबाव बना रहा था। जिसके लिए हरिलाल को चिकित्सक और एसआई सोमन कुमार ने थाने में बीते एक मार्च को सुलह के लिए बुलाया था। आरोप है कि यहां चिकित्सक ने दरोगा के साथ मिलकर हरिलाल से सुलह पेपर पर सहमति ले ली। जिसका अंतिम चरण तक हरिलाल ने विरोध किया था और बीते सोमवार को कप्तान से मिलकर मामले की पूरी जानकारी देने की बात कहकर घर आया था। घर पर हरिलाल ने पूरी बात खाना खाते समय अपनी पत्नी से बताई भी थी। वहीं, उसी रात हरिलाल की संदिग्धहाल में मौत हो जाती है।