हमेशा फैंस का दिल जीतने वाले धोनी ने ऐसा क्या किया कि प्रशंसकों ने जमकर किया ट्रोल, पत्नी साक्षी ने दी सफाई


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। पूरे विश्व में कोरोना कोहराम मचाये हुए है। भारत में भी इस समय 21 दिनों का लॉक डाउन किया गया है। जिसके कारण दिहाड़ी मजदूरों व गरीबों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है। ऐसे समय में हर कोई अपने-अपने स्तर से मदद कर रहा है। कई फैंस भी अपने स्टार्स द्वार दान किये जाने का इंतजार कर रहे है। लेकिन हमेशा अपने कार्यों से प्रशंसकों के दिलों में उतरने वाले धोनी उनके निशाने पर आ गये। प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर जमकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। जिसको देखते ही उनकी पत्नी साक्षी उनके बचाव में उतरी और सच्चाई से अवगत कराया। 
दरअसल कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए स्टार्स द्वारा किये जा रहे डोनेट में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने पुणे में दिहाड़ी मजदूरों की सहायता के लिए 1 लाख रूपये डोनेट किया। 
जिसके बाद ही प्रशंसक भड़क गये। प्रशंसकों का कहना था कि 800 करोड़ की सलाना कमाई वाले महेन्द्र सिंह धोनी सिर्फ एक लाख रूपये दान किये। जब फैंस धोनी की सहायता पर नाराज हुए तो उसके बाद उनकी पत्नी साक्षी धोनी को सामने आना पड़ा और उन्होंने इन सभी खबरों को गलत बताया। 



क्या है सच्चाई
दरअसल महेंद्र सिंह धोनी ने क्राउड फंडिंग वेबसाइट के जरिये मुकुल माधव फाउंडेशन पब्लिक चौरिटेबल ट्रस्ट को ये राशि दान दी है। इस राशि का इस्तेमाल पुणे के दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों को राशन का सामान मुहैया कराने में किया जाएगा।
बता दें कि इसके पूर्व सचिन तेंदुलकर कुल 50 लाख रुपये का दान दिया है। जिसमें 25 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष में तथा 25 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए हैं। इसी प्रकार सौरव गांगुली, इरफान और यूसुफ पठान भी जरूरतमंदों को मास्क बांट चुके हैं। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा