हाइवे के किनारे सागौन के पेड़ पर लटकता मिला अज्ञात शव, मचा हड़कंप



जनसंदेश न्यूज़
रोहनिया। थाना क्षेत्र के निबिया (बच्छाव) गांव के पास सागौन के पेड़ पर एक अज्ञात शव लटकते पाया गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। नेशनल हाइवे के किनारे हुए बाउड्री पर हुई इस वारदात की सूचना बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक मृतक का शिनाख्त नहीं हो पाया था।
सूचना के मुताबिक उक्त गांव के पास नेशनल हाइवे के किनारे बाउड्री में सागौन के पेड़ पर एक 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव लटकता मिला। शव के पास ही बाउंड्री पर उसका चप्पल और गमछा पड़ा मिला। युवक का शव रस्सी के सहारे पेड़ पर लटक रहा था। युवक लोवर और टीशर्ट पहना हुआ था। सुबह टहलने निकले लोगों ने जब शव को पेड़ से लटकता देखा तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची रोहनिया पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नही हो सकी थी। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा