हाईकोर्ट में हुआ ऐसा वाकया की मच गया हड़कंप, जज ने शनिवार को बंद रखने का दे दिया आदेश



जनसंदेश न्यूज 
प्रयागराज।  इंडोनेशिया से आए हाइकोर्ट कर्मचारी को तेज बुखार की शिकायत के बाद आइसोलेशन वार्ड भेजा गया। मामले की जानकारी मिलते ही हाइकोर्ट में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक जजों की मीटिंग में विचार करने के बाद यह फैसला लिया गया है कि इलाहबाद हाईकोर्ट को सैनेटाइजेशन के लिए शनिवार तक बंद किया जाएगा।



हाईकोर्ट के निर्देश पर जिला जज ने दिये निर्देश


कचहरी में सिर्फ जमानत संबंधी मामलों पर होगी सुनवाई
प्रयागराज। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए हाईकोर्ट के निर्देश पर जिला जज ने भी दिशा निर्देश जारी किए हैं। इस क्रम में जिला न्यायालय में सिर्फ जमानत प्रार्थनापत्रों और अति आवश्यक मुकदमों की सुनवाई ही होगी।
मंगलवार को जिला जज उमेश कुमार शर्मा ने कुछ निर्देश जारी किए हैं मंगलवार को सुबह दीवानी न्यायालय परिषद जिला न्यायालय परिसर में केवल वकीलों को प्रवेश दिया गया वादकारियों को बाहर ही रखा गया था। सुरक्षाकर्मियों ने अधिवक्ताओं को ही जाने दिया। जिला जज ने 17 मार्च को लगे मुकदमों के लिए सामान्य तिथि 17 अप्रैल निर्धारित कर दिया और बुधवार को अर्थात 18 मार्च के मुकदमों की 18 अप्रैल को सुनवाई होगी। 
अन्य मुकदमों में भी इसी क्रम में डेट लग जाएगी। आवश्यक मुकदमों की सुनवाई के लिए जिला जज ने सात अपर जिला जजों को नामित किया है। इसी प्रकार से सीजेएम और एक स्पेशल सीजेएम को मजिस्ट्रेट स्तर के मामलों की सुनवाई का जिम्मा सौंपा है। अन्य निर्देश भी जारी किया है वाद कारियों के बाहर रहने से परिसर में अधिवक्ताओं के अलावा बहुत कम लोगों ने प्रवेश किया जिससे सन्नाटा पसरा रहा और कोई मुकदमे की सुनवाई नहीं हुई अधिवक्ता संघ द्वारा न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव भी पारित था जिससे आवश्यक कार्य भी नहीं हुआ।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार