हाई रिस्क एरिया में रिर्पोटिंग करने वाले पत्रकारों के लिए CPJ ने जारी की एडवाइजरी, दिये आवश्यक सुझाव....


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं भारत में भी इसका प्रकोप तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। भारत में सोमवार को प्राप्त ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 470 हो गई। वहीं 9 लोगों की मौत भी हो गई। 
वहीं इस दौरान कोरोना संक्रमितों को ठीक करने के लिए चिकित्सक तथा संक्रमण का दायरा कम हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाले लोगों के लिए पीएम के आवाह्न पर रविवार की शाम 5 बजे पूरा देश ताली-थाली, शंखनाथ और घंट-घड़ियाल के साथ अभिवादन कर आभार जताया। इस कड़ी में एक और नाम है, जिसको लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में जाना जाता है। मीडियाकर्मी कठिन से कठिन परिस्थितियों में रिर्पोंटिंग कर लोगों के पास पल-पल की खबरे पहुंचाने का कार्य कर रहे है। 


समाचार कवरेज के दौरान मीडियाकर्मी हाई रिस्क एरिया में भी जा रहे है। जिसको लेकर CPJ द्वारा मीडियाकर्मियों को सुरक्षा बरतने के लिए कुछ आवश्यक सुझाव दिये गये है। जिसे अपनाकर मीडियाकर्मी सुरक्षित रहकर समाचारों का संकलन कर सकते है। 



  • अगर आपकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है तो रिर्पोटिंग करने से बचे।

  • कोरोना वायरस को लेकर सही जानकारी रखें, जिसके लिए डब्लूएचओ बेबसाइट पर इसकी गाइड दी गई है।

  • अगर प्रभावित जगहों पर रिर्पोटिंग करने जाना हो तो अपने पास सुरक्षा के सारे इंतजाम रखे। 

  • अपनी मैनेजमेंट टीम से यह जरूर जाने कि अगर आप बिमार पड़े तो आपकी मदद के लिए उनके पास क्या सुविधाएं मौजूद है।

  • सुरक्षा की सारी चीजे, हैंडवॉश, सेनेटाइजर, टॉयलेट पेपर व अन्य चीजे अपने साथ रखे।
    डिजीटल सुरक्षा......

  • अपनी डिजीटल सुरक्षा को लेकर सतर्क रहे। साइबर सिक्योरिटी कंपनी के मुताबिक कई डिजीटल हैकर कोरोना वायरस के बारे में भ्रांमक इमेल भेज कर लोगों को निशाना बना रहे है।

  • कोरोना वायरस से जुड़े किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले दस बार सोचें। इससे आपके डिजीटल सिक्योरिटी को नुकसान हो सकता है। 
    यात्रा योजना.........

  • अगर आप बिमार हो तो बिल्कुल यात्रा ना करें, क्योंकि ऐसी स्थिति में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

  • पूरी सुरक्षा के साथ यात्रा करें, जिससे संक्रमण का प्रभाव आप पर ना पड़ सके।
    बचाव के तरीके........

  • रिर्पोटिंग के दौरान भीड़ में जाने से बचे और खांसते और छिंकते वक्त सावधानी बरते और हाथ पर रूमाल जरूर रखें। 

  • रिर्पोटिंग से वापस आने-जाने के दौरान सेनेटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें।

  • संदिग्ध लोगों व उनके परिजनों से बात करते वक्त सावधानी बरतें। एक निश्चित दूरी पर रहकर ही बात करें। 

  • अपने रोज की जरूरी चीजों को सेनेटाइज करते रहे। 

  • दास्ताने और मास्क का इस्तेमाल करें।

  • केवल पका हुआ गोश्त और अंडा खाये। 

  • प्रभावित स्थान से बाहर निकले के बाद अपना हाथ गर्म पानी से धो लें।

  • आपको बुखार-खांसी के लक्षण नजर आये तो तुरंत चिकित्सक से सम्पर्क करें।

  • सरकारी संस्थाओं द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार