हाथों में झोला और कंधे पर पिठ्ठू बैग लिये जब आम नागरिक बन खरीदारी करने उतरे डीएम व एसएसपी, 9 हुए गिरफ्तार
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। शहर में सोमवार को डीएम कौशल राज शर्मा व एसएसपी प्रभाकर चौधरी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। जब वें एक आम वेशभूषा में बनारस की सड़कों पर खरीदारी करने उतरे। दरअसल वाराणसी डीएम को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण एवं उससे बचाव के लिए किए गए लॉक डाउन के दौरान मुनाफाखोरी और कालाबाजारिओ की शिकायत मिल रही थी। जिससे निपटने के लिए डीएम ने एक नायाब तरीका निकाला।
बार-बार जिला प्रशासन के निर्देश एवं आदेश के बावजूद कई इलाकों से अधिक दाम पर सामग्री बेचे जाने की जानकारी को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा लॉउजर और टीशर्ट पहने हाथ में झोला लिए एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी कंधे पर बैग लटका सोमवार को ग्राहक बनकर किराना के दुकानों पर स्वयं सामान खरीदने पहुंच गए।
मुनाफाखोरी को पता ही नहीं चला कि आज उनकी खैरियत नहीं है और सामान खरीदने के लिए जो ग्राहक उनके सामने खड़ा है और रोजमर्रा के सामानों को सही मूल्य पर देने की बात कह रहा है कोई आम व्यक्ति नहीं, बल्कि जिले का आला अधिकारी कलेक्टर और कप्तान है।
जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चेतगंज चौराहे के पास और पानदरीब में छापेमारी की जबरदस्त कार्यवाही की और 9 लोगों को मौके पर आटा, फल, सब्जी आदि का अधिक दाम लेते हुए पकड़ा। सभी को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा एफआईआर कर जेल भेजा गया।
डीएम व एसएसपी की कार्रवाई में पकड़े गये लोगों में फल विक्रेता राजेंद्र कुमार सोनकर (48), किराना दुकानदार सम्पूर्णानंद (43), सब्जी विक्रेता सुनील कुमार सिंह, किराना दुकानदार नीरज गुप्ता, किराना दुकानदार बली कादरी, गंगा कावेरी किराना की दुकान का मालिक थाना चेतगंज वाराणसी, मंगलम पूजा घर दुकान का मालिक थाना चेतगंज वाराणसी, सत्यम स्टोर दुकान का मालिक थाना चेतगंज वाराणसी, जगदम्बा स्टोर दुकान का मालिक थाना चेतगंज वाराणसी शामिल हैं।