हास्पिटल से फरार कोरोना पॉजीटिव रिश्तेदार के घर से धराया, रिश्तेदारों सहित पूरा इलाका क्वारंटाइन


जनसंदेश न्यूज़
मध्यप्रदेश। अस्पताल से भागा कोरोना पॉजीटिव अपने रिश्तेदार के यहां से पकड़ा गया। इसकी सूचना जैसे ही रिश्तेदारों व मोहल्ले वालों को हुई। उनके बीच हड़कंप मच गया। अब सारे रिश्तेदारों के साथ पूरे इलाके को क्वारंटाइन किया जायेगा। 
दरअसल शहर स्थित मनोरमा राजे टीबी अस्पताल शनिवार देर रात दो मरीज फरार हो गए थे। फरार मरीजों में एक कोरोना पॉजीटिव व दूसरे के अंदर आशंका जताई गई थी। कोरोना मरीजों के फरार होने से हास्पिटल प्रशासन की बदइंतजामी सामने आई। उन्होंने तत्काल यह जानकारी, जिला प्रशासन और पुलिस के साथ साझा की गई।
जिसके बाद, स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और मध्य प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम इन दोनों मरीज की तलाश शुरू की। लंबी भागदौड़ के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीज को उसके एक रिश्तेदार के घर से पकड लिया गया। जिसके बाद, कोरोना पॉजिटिव मरीज को वापस आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। युवक की लापरवाही के कारण विभाग ने एहतियात के तौर पर रिश्तेदारों सहित पूरे इलाके को क्वारंटाइन करने की कवायद शुरू कर दी है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार