ज्ञानवापी मस्जिद में 100 लोगों के साथ जाने की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप, वायरल पोस्ट के बाद आरोपित गिरफ्तार
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। मंगलवार को प्रशासन के उस समय होश उड़ गये जब एक युवक ज्ञानवापी मस्जिद में 100 लोगों को लेकर घुसने की सूचना देते हुए ट्वीट किया। ट्विटर पर पोस्ट वायरल होते ही पुलिस विभाग में सनसनी मच गई। वाराणसी में लंका थाना क्षेत्र के नगवां स्थित गंगोत्री विहार कॉलोनी के रहने वाले विशाल पांडेय के इस ट्वीट के बाद हरकत में आई वाराणसी की लंका पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर अभियोग पंजीकृत कर लिया है। युवक ने ट्वीट कर बताया कि मंगलवार को वह क्षेत्र के 100 लोगों के साथ काशी विश्वनाथ जाएंगे और वहां ज्ञानवापी मस्जिद भी जाएंगे।
बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चल रहे अदालती सुनवाई को लेकर जहां लोगों में एक ओर उत्सुकता बनी हुई है वहीं दूसरी ओर मंगलवार को वाराणसी के एक युवक ने पुलिस को ज्ञानवापी मस्जिद सौ लोगों को लेकर जाने की जानकारी देकर सनसनी फैला दी। युवक ने पोस्ट के साथ पीएम नरेंद्र मोदी, वाराणसी पुलिस, एडीजी जोन वाराणसी, आइजी रेंज वाराणसी, को भी मेंशन किया था। हालांकि मंगलवार को इस पोस्ट को हटा लिया गया।
इंस्पेक्टर लंका ने बताया कि धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए विशाल पांडेय ने ट्वीट किया था जिसकी जानकारी मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, इसके बाद आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।