ज्ञानकुंज एकेडमी के सम्मान समारोह में पहुंचे भोजपुरी के विख्यात कवि, प्रतिभावान छात्रों को बांटे पुरस्कार
बच्चे व विद्यालय प्रबंधन के बीच बने सकारात्मक संबंध
जनसंदेश न्यूज़
सिकन्दरपुर/बलिया। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्थान ज्ञानकुंज एकेडमी बंशीबाजार में शनिवार को वार्षिक अंक पत्र वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भोजपुरी के विख्यात कवि व अवकाश प्राप्त प्रवक्ता टाउन इण्टर कॉलेज बलिया अनंत प्रसाद ‘रामभरोसे’ ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया। तदोपरांत छात्र व छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मौजूद सभी का मन मोह लिया। खासकर हेलमेट पहनने को लेकर एक जागरूकता नृत्य को सभी ने खूब सराहा।
इस दौरान विद्यालय में उत्कृष्ट व अग्रणी प्रदर्शन करने वाले कुल 50 छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल, प्रशस्ति पत्र, रिस्ट वॉच, मोबाइल फोन आदि देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही उनके अभिवावकों को भी विद्यालय की तरफ से प्रबंधक डॉ डी एन सिंह व अध्यक्ष ज्योति स्वरूप पाण्डेय ने बेस्ट गार्जियन का अवार्ड देकर सम्मानित किया। अभिवावकों ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपनें बच्चे व विद्यालय के बीच उपजे सकारात्मक संबंधों को और मजबूत बनाने पर बल दिया। जिससे बच्चे आगामी समय में बुलंदियों पर पहुंच कर क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन करें।
इस दौरान विद्यालय में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अध्यापक व अध्यापिकाओं को भी विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधा पाण्डेय द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ डी एन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह विद्यालय हमेशा छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगातार काम करता आ रहा है। अभिवावकों ने जो हम पर भरोसा किया है। वह भरोसा निश्चित ही नए-नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।