घायलावस्था में ही परीक्षा केन्द्र पर पहुंचा युवक, अभी बैठा ही था कि........अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर
जनसंदेश न्यूज
जमानिया। क्षेत्र के जिगना गांव के पास शनिवार की दोपहर 18 वर्षीय अजहरुद्दीन पुत्र मैनूद्दीन अंसारी सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक चन्दौली जनपद के अवहीं गाँव का रहने वाला है और इन्टर का छात्र है। युवक का दाऊदपुर स्थित श्री आदित्य सिंह इंटर कालेज में सेंटर गया था और वो गणित की परीक्षा देने जा रहा था। इस दौरान जिगना गांव स्थित मोड़ के पास मोटरसाइकिल अचानक बन्द हो गई। जिस पर वह मोटरसाइकिल से नीचे उतर कर स्पार्क प्लग देखने के लिए झुका तभी पिछे आ रही अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। जिससे वह घायल हो गया।
युवक ने फिर हिम्मत जुटा कर किसी तरह परीक्षा केंद्र पहुंचा और परीक्षा देने के लिए अभी बैठा ही था कि अचानक से उल्टी होने लगी। जिसका खबर कालेज के प्रधानाचार्य ओपी पांडे को हुई तो उन्होंने तत्काल 108 एम्बुलेंस को फोन कर सूचना दी और युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डा. रुद्रकान्त सिंह ने हालत गम्भीर देखते हुए गाजीपुर रेफर कर दिया।