गेहूं के खेत में दर्जनों कुत्ते महिला के शव को बना रहे थे आहार, सूचना मिलते ही मची सनसनी 


चेहरे एवं पेट को नोंचकर खा गये थे कुत्ते


काफी प्रयास के बाद भी नहीं हुई शिनाख्त

जनसंदेश न्यूज
रेवती/बलिया। थाना क्षेत्र के भोपालपुर पश्चिमी स्थित गेंहू के खेत में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मंगलवार की सुबह करीब सात बजे कमल यादव के गेंहू के खेत में 35 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। उक्त शव को कुत्ते नोंच रहे थे, तब ग्रामीणों को शव होने की जानकारी मिली। 
सूचना पर पहुंचे एसएचओ शैलेश सिंह, एसआई परमानंद त्रिपाठी व सुर्यकान्त पाण्डेय के काफी तहकीकात के बाद भी शव का शिनाख्त नहीं हो सका। मृतका के शरीर पर आसमानी रंग का पेटीकोट व धानी रंग की साड़ी थी। शव के बगल में दो जुट की बोरियां व एक काली साड़ी पड़ी थी। कुत्ते चेहरे व पेट को पूरी तरह नोंच कर खा गये थे। पुलिस आशंका व्यक्त कर रही है कि मृतका आस-पास के गांव की हो सकती हैं। 
बताया जाता है कि भोपालपुर निवासी 60 वर्षीय शिवमंगल यादव सुबह में उक्त खेत की तरफ शौच करने जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि दर्जनों कुत्ते एक शव को नोच रहे हैं। शिवमंगल ने इसकी जानकारी प्रधान प्रतिनिधि बहादुर यादव सहित आस-पास के लोगों को दी। खेत में शव होने की सूचना पाकर वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ इक्कठा हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार