गौरा का गौना करा बाबा पहुंचे कैलाश, खूब उड़े अबीर गुलाल, बाबा की ली इजाजत, काशी में शुरू हुई होली की हुड़दंगई, देखें फोटो.....


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी आज से होलीयाना मूड में आ गई है। रंगभरी एकादशी के अवसर पर मां गौरा का गौना होने के बाद बाबा के भक्त पूरे उल्लास के साथ हर-हर महादेव के नारा लगाते हुए होली के रंग में सराबोर हो गए।
मान्यता के अनुसार शिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ के विवाह के बाद रंगभरी एकादशी पर गौना होता है। काशी में गौरा को ब्याहने के बाद गौना कर कैलाश ले जाते हैं इस मौके पर बाबा अपने गणों को खुशी में डूबने का मौका होली के तौर पर देते हैं। गुरुवार को बड़ादेव स्थित गेस्ट हाउस से शुरू हुई बाबा की शोभायात्रा विश्वनाथ मंदिर तक पहुंचकर पूरी हुई। रजत पालकी में सवार बाबा व गौरा की शोभायात्रा के साथ ही होली हुड़दंग भी खूब हुई।



रंगभरी एकादशी पर मां गौरा का गौरा कराकर भक्तों के साथ लौटे बाबा













Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार