गरीबी से तंग टेंगराही ने चुना मौत का रास्ता, पांच मासूम हुए अनाथ



जनसंदेश न्यूज़
पड़री/मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के टेंगराही धरिकार बस्ती में मंगलवार को लगभग 4 बजे 46 वर्षीय एक युवक आर्थिक तंगी के चलते पारिवारिक कलह से ऊबकर घर के बड़ेर पर रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पड़री पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। 
घटना के सम्बंध में बताया गया कि थाना क्षेत्र के टेगराही गांव के कल्लू धरिकार उम्र 46 वर्ष पुत्र घुरहूँ व उसकी पत्नी से दोपहर में कुछ विवाद हो गया। मामला शांत होने पर सब अपने अपने काम में लग गए। अचानक 4 बजे कल्लू घर में जाकर खपरैल मकान के बड़ेर में रस्सी से फाँसी का फंदा बनाकर झूल गया। कुछ समय बाद 10 वर्षीय बड़ा पुत्र विकास ढूढ़ते हुए घर के पास गयां पिता को रस्सी से लटकते देख शोर मचाते हुए रोने लगा। परिवार व अगल बगल के लोग पहुँचे और पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पड़री पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। मृतक मजदूरी का कार्य करता था। मृतक 3 पुत्री व 2 पुत्र का पिता बताया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार