गजराज ने सूंड में लपेटकर आटो को खेत में फेंका, ऑटो के अंदर बैठे चालक की ऐसे बची जान


दिलदारनगर में हाथी का बरताव देख सहमे ग्रामीण 

जनसंदेश न्यूज 
दिलदारनगर/गाजीपुर। स्थानीय गांव के पश्चिम तरफ जमानियां को जोड़ने वाले मार्ग पर बुधवार की सुबह नौ बजे आक्रोशित हाथी ने सड़क किनारे खड़ा ऑटो को सूंड़ में लपेटकर उठा लिया और कुछ दूरी पर गेंहू के खेत में फेंक दिया। जिससे ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। संयोग ठीक रहा कि गांव निवासी ऑटो चालक मोनू (28) ऑटो से कूद गया। जिससे उसे हल्की चोट लगी। 



घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण और कोचवान से वार्ता किया इसके बाद कोचवान हाथी लेकर रवाना हो गया। थाना निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि मंगलवार को कोचवान मऊ जनपद के चिरैयाकोट से हाथी को लेकर बुढ़वा मंगल जुलुस में लेकर पहुंचा था। लौटते समय यह घटना हुई। हाथी मालिक से वार्ता कर मामले को हल कराया गया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार