एटीएम के सीसीटीवी का तार काटा, शटर तोड़ा, लेकिन फिर भी लूटने में असफल रहे चोर
जनसंदेश न्यूज़
खेतासराय/जौनपुर। स्थानीय कस्बा स्थित एक बैंक की शाखा के एटीएम को चोरों ने अपना निशाना बनाया। लेकिन असफल रहे। एटीएम के शटर का लॉक तोड़ सीसीटीवी कैमरे का तार काटकर सीसीटीवी को कैमरे को निष्क्रिय कर दिए। घटना की जानकारी सुबह बैंक के समय कर्मचारियों को घटना की जानकारी हुई तो सभी कर्मचारियों के हाथ पाव फूलने लगे। जांच के बाद सब कुछ सुरक्षित होने पर राहत की सांस ली तथा घटना की लिखित सूचना पुलिस को दे दी है।
जानकारी के अनुसार खेतासराय-जौनपुर मुख्य मार्ग पर तारागहना मोड़ के समीप ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शाखा खेतासराय की बगल में लगे एटीएम को बुधवार की रात चोरों ने अपना निशाना बना दिया। जिसमें एटीएम के शटर का सटर तोड़कर उसमें लगे सीसीटीवी कैमरे का तार काट दिया। लेकिन चोर घटना को अंजाम देने में असफल रहे।
घटना की जानकारी शाखा प्रबंधक दयाशंकर को तब हुई जब उन्होंने सुबह एटीएम का शटर का ताला टूटा देखा। एटीएम में लगे कैमरे पर निगाह गई तो कैमरे का तार कटा व कैमरा तोड़ा हुआ था। घटना की लिखित सूचना पुलिस को दे दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।