एमएलसी चुनाव के लिए सपा कर रही तैयारी, सांसदों-विधायकों की बनेगी टीम


जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। स्नातक व शिक्षक विधान परिषद चुनाव के संदर्भ में समाजवादी पार्टी के संचालन समिति की बैठक निवर्तमान जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज शिक्षक व स्नातक विधान परिषद का चुनाव समाजवादी पार्टी के लिये चुनौती है। जिसको हमें पूरी दमदारी से लड़ना है और जीत भी हासिल करना है। यह चुनाव राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। 
बताया कि चुनाव को लेकर विधायक/पूर्व विधायक, सांसद/पूर्व सांसद सहित वरिष्ठ नेताओं की एक टीम बनायी जायेगी। जो गांवों में जाकर मतदाताओं से सम्पर्क करेगा। इसी क्रम में शाहगंज के विधायक शैलेन्द्र यादव ललई ने कहा कि यह चुनाव पढ़े-लिखे व शिक्षकों का है। आज जिस तरह भाजपा की सरकार में पढ़े-लिखे बेरोजगार नौजवानों की संख्या बढ़ रही है, वहीं अब पढ़ा-लिखा समाज बस एक उम्मीद के रूप में अखिलेश यादव को देख रहा है। 
कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेरोजगार नौकरी मांगे तो उन पर लाठियां बरसवा रहे हैं। इतनी यातनाएं दे रहे हैं कि कोई बेरोजगार अपनी आवाज भी अब उठाने से डरता है। हमें पूरा उम्मीद है कि हम दोनों चुनाव जीत करके राष्ट्रीय अध्यक्ष को मजबूत करने का काम करेंगे। 
इस अवसर पर विधायक जगदीश सोनकर, पूर्व सासंद तूफाानी सरोज, पूर्व एमएलसी लल्लन यादव, श्रीराम यादव, राज नरायन बिन्द, जगदीश नरायण राय, पूर्व विधायक गुलाब चन्द्र सरोज, श्रद्धा यादव, पूर्व मंत्री डा. केपी यादव, आशुतोष सिन्हा, लाल बिहारी यादव, डा. अवधनाथ पाल, संजय सरोज, राजनाथ यादव, श्याम बहादुर पाल, निवर्तमान जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, राकेश मौर्या, सोचन राम विश्वकर्मा, अमित यादव, डा. लक्ष्मी कान्त यादव, अलमास सिद्दिीकी, डा. ईश्वर लाल यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन निवर्तमान जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार