एकबार फिर बनाएं मायावती की सरकार, कांशीराम की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोले बसपा नेता


जनसंदेश न्यूज


वाराणसी। बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की 86वीं जयंती पर रविवार को अकथा स्थित एक लॉन में संगठन की ओर से समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर बसपा नेताओं ने कांशीराम के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। साथ ही कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एकबार फिर पार्टी सुप्रीमो मायावती के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाकर अपने समाज को आगे बढ़ाएं। क८ांशीराम के प्रति यही सबसे बड़ी और सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


समारोह में वक्ताओं ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर के संघर्ष के बाद भी देश में दबे-कुचले और उपेक्षित लोगों के हालात न सुधरने से कांशीराम ने राजनीतिक ताकत के जरिये ऐसे वर्ग का उत्थान करने का फैसला लिया था। कांशीराम ने कहा था कि आजादी के बाद से देश में कांग्रेस की सरकार रही और यदि उस सरकार ने समाज गरीब-उपेक्षितलोगों के लिए कुछ काम किया होता तो शायद बहुजन समाज पार्टी बनाने की जरूरत नहीं पड़ती। उसके बाद कांशीराम ने सन 1984 में बसपा का गठन कर अपना घर-बार छोड़कर उपेक्षितों को उत्थान के मिशन में जुट गये।


वक्ताओं ने कहा कि कांशीराम की मेहनत रंग लायी और सन 1989 में बसपा से तीन सांसद बने। यूपी में बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के नेतृत्व में चार बार सरकार बनी। कांशीराम की ही देन है कि दलित और दबे-कुचले लोग प्रदेश में सिर उठाकर जीने लगे। वक्ताओं ने आह्वान किया कि संगठन को और मजबूत करने का संकल्प लेकर पार्टी वर्करों को यहां से जाना है। समारोह में अजय शर्मा, अरुण जायसवाल, बुझारत राजभर, जितेंद्र एडवोकेट, नवीन भारत, प्रदीप कुमार, वीरेंद्र चौहान, मेराज फारुकी ‘जुग्गन’, मोहन राजभर, कालीचरण राजभर, राजबाबू, अरविंद कसौधन आदि की प्रमुख उपस्थिति रही। विधायक सुषमा पटेल की अध्यक्षता में रघुनाथ ने संचालन किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा