एक ही रात में चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना, लाखों के आभूषण और नगदी लेकर हुए फरार, पुलिस के हाथ खाली
जनसंदेश न्यूज़
मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर। थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव में शनिवार की रात तीन घरों का ताला तोड़ कर घरों में घुसे चोरों ने नगदी समेत लाखों के कपड़े जेवरात सहित घर गृहस्थी के सामानों पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है।
कबीरपुर निवासी ओम प्रकाश तिवारी के घर में ताला तोड़ कर घुसे चोरों ने घर में रखे चार बक्से उठा ले गए। सुबह जागने के बाद परिजनों को चोरी की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। आसपास के लोगों रविवार की सुबह जब खेतों की तरफ गये तो घर से दूर सिवान में टूटा बक्सा व बिखरा सामान मिला। भुक्तभोगी के अनुसार एक लाख से अधिक के आभूषण बर्तन आदि सामान चोर उठा ले गए है।
गांव के ही शिवजी तिवारी के घर का ताला काटकर घर में घुसे चोरों ने 60 हजार रुपए नकदी समेत लगभग डेढ़ लाख से अधिक के आभूषण कीमती साड़ियां तथा अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। फिर चोरों ने ओम प्रकाश यादव के घर का भी ताला काट कर नगदी समेत लगभग डेढ़ लाख के आभूषण बर्तन तथा अन्य सामानो पर हाथ साफ कर दिया। एक ही गांव में एक ही रात तीन घरों में चोरी की घटना से ग्रामीण दहशत में आ गये है।
पीड़ितों ने घटना की सूचना मुंगराबादशाहपुर पुलिस को दी। एक ही रात एक ही गांव में तीन घरों में चोरी होने की सूचना पर पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरविन्द यादव चोरी की जांच मे जुट गई है।