एक ही गांव के चार युवकों की मौत से छाया मातम, सांत्वना देने पहुंचे प्रभारी मंत्री
जनसंदेश न्यूज़
बॉसडीह/बलिया। सड़क हादसा में चार युवकों की मौत से जहां गांव में मातम छा गया। वहीं युवकों के मौत की सूचना पर भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर जिले में आते ही सहोडीह गांव में पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया। कहा कि होनी को टाला नही जा सकता। लेकिन जिन परिस्थिति मे यह घटना हुई है। उससे बचने की आवश्यकता है। दुख की घड़ी में परिवारों के साथ प्रदेश सरकार एवं भाजपा परिवार के साथ खड़ी है।
बताते चलें कि बीते 24 फरवरी बांसडीह थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के पास हुंडई कार और बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई थी। वहीं एक युवक बुरी तरह घायल था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। सूचना मिलते ही मौके पर बाँसडीह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह सदल-बल के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लिया था।
मृत चारों युवक बांसडीह थाना के सहोडीह निवासी थे। मृतकों में मनोज राजभर (20) पुत्र स्व.रामबचन, मंटू राजभर पुत्र (25) स्व. पुर्नवासी, अनिल राजभर (30) पुत्र बीहू राजभर हैं। घायल युवक अखिलेश थे। जिनकी उपचार के दौरान मौत हुई थी। अनिल राजभर ने आम लोगों से अपील किया कि चार पहिया वाहन चलाते समय यातायात नियम का पालन करें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट बांधकर, और दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं। अगर ऐसा हुआ रहता तो इतना बड़ा हादसा नही हुआ होता।
उन्होंने कहा कि अभिभावक भी ऐसे में बच्चों पर ध्यान दें कि बच्चे घर से कैसे निकल रहे हैं। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, शिवशंकर चौहान, केतकी सिंह, दीलीप गुप्ता, प्रमोद सिंह, प्रतुल ओझा, उपजिलाधिकारी अश्विनी श्रीवास्तव, तहसीलदार गुलाब चन्द्रा, राजू दूबे, संजय सिंह, अभिजीत तीवारी, दिनेश राजभर, मुनिम राजभर, भुवाल सिंह, मिठू राजभर आदि लोग मौजूद रहे।