एक ही चुन्नी के सहारे जंगल में पेड़ से लटकी मिली युवक-युवती की लाश, मची सनसनी
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के बुलंदशहर जिले के जंगल में एक पर एक ही चुन्नी के सहारे एक युवक व युवती की लाग टंगी मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मामला ऑनर किलिंग का लग रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।
कोतवाली क्षेत्र के गांव इछावरी गांव में हुसैनपुर खेड़िया मार्ग पर स्थित गेंहू के खेत में गांव के ही संतोष की पुत्री शीतल (18) व सतपाल के पुत्र सोमवीर (24) का शव आम के एक पेड़ से लटके हुए थे। दोनों के शव मिलने की सूचना पर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह उनको वहां से तितर-बितर किया।
मृतक युवती के पिता ने बताया कि उसकी बेटी रात से ही गायब थी। ग्रामीणों ने बताया कि युवती दिल्ली में हलवाई का कार्य करता था। गुरुवार रात ही गांव आया था। मृतक सोमवीर की मां इमारती देवी ने बताया कि उसे नही पता सोमवीर कब आया।
पुलिस को अनुमान है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और उनकी हत्या करके टांगा गया है। पुलिस ऑनरकिलिंग की आशंका जता रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।