एक ऐसा गांव जहां एक-दूसरों के घरों से होकर स्कूल जाते है बच्चे, आजादी के 70 साल बाद भी रोड नसीब नहीं!



जनसंदेश न्यूज़
जारी /प्रयागराज। जसरा विकास खंड के जारी पावर हाउस स्थित हरिजन बस्ती में रोड खराब होने से सोनकर बस्ती के लोगों का आना-जाना दूबर हो गया है। बरसात के मौसम में पानी सड़क पर भरा रहता है। ऐसे में बच्चे दूसरे के घर से होकर स्कूल जाने को विवश हैं। हरिजन बस्ती के लोगों ने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि आजादी के 70 साल हो गया, लेकिन गांव में रोड तक से नहीं बन सका, जिससे ग्रामीणों को प्रतिदिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बारा क्षेत्र के जारी पावर हाउस के सामने गढ़ैया कला हरिजन बस्ती में आज तक 500 मीटर की सड़क नसीब नहीं हुई। यहां तक कि पैदल चलने का रास्ता भी नहीं है। यह सड़क पूर्व प्रधान द्वारा बहुत पहले मिट्टी और गिट्टी युक्त बनाया गया था। उसके बाद से आज तक रोड खराब पड़ी हुई है और नाली की सुविधा भी नहीं है। ऐसे में हल्की बारिश होने के बाद या फिर किसी मकान से पानी रोड पर आने से पूरा मार्ग पानी से लबालब भर जाता है। 
हरिजन बस्ती के लोगों ने विधायक निधि से यह मांग किया है कि इंटरलॉकिंग द्वारा रास्ते का निर्माण शीघ्र आरंभ किया जाए, ताकि आम जनमानस के आने-जाने से राहत मिल सके। और बच्चे इस रोड से होकर स्कूल पढ़ने के लिए जा सकें।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार