ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड ने तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी टक्कर, हुई मौत



जनसंदेश न्यूज़
शाहगंज/जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मजडीहा गांव के समीप बाइक व साइकिल की टक्कर में साइकिल सवार होमगार्ड की मौत हो गई। 
मंगलवार की रात खेतासराय थाने में होमगार्ड पद पर तैनात क्षेत्र के बरदहिया बाजार सुरिस गांव निवासी 50 वर्षीय अमरजीत राम पुत्र रामकिशोर मंगलवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे साइकिल से ड्यूटी करने थाने जा रहा था। इसी बीच रास्ते मे आयर मानिश ढाबा के समीप विपरीत दिशा से आरही तेज़ रफ़्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे उक्त होमगार्ड बुरी तरह घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस उपचार हेतु राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाये। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर सुनकर अस्पताल पहुंचे परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। बताया जाता है बाइक सवार पुलिस कस्टडी में है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार