दुकान में घूसते ही महिला ने छिंका तो दुकानदार ने सड़क पर फेंक दिये 26 लाख के सामान, महिला गिरफ्तार


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। पूरा विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण से भयभीत है। हर कोई ऐहतियात बरत रहा है और सावधानी पूर्वक अपना और दूसरों का ख्याल रख रहा है। ऐसे में अमेरिका में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने बेकरी की दुकान में घूसते ही छिंकना शुरू कर दिया। जिसके कारण दुकानदार ने अपन 26 लाख के सामान को सड़क पर फेंक कर पुलिस से महिला की शिकायत कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार महिला ने जानबूझकर ऐसा किया है। 
यह पूरा वाकया अमेरिका के पेन्सिल्वेनिया शहर का है। जहां दुकानदार ने बताया कि एक महिला उनके दुकान के एक हिस्से में घुसते ही लगातार छिंकना शुरू कर दिया। महिला के छिंकते ही दुकानदार ने अपने दुकान के 35 हजार डॉलर यानि कि 26 लाख के सामान को तुरंत सड़क पर फेंक दिया। 
दुकानदार के अनुसार महिला उसके दुकान में रखे बेकरी और मीट के सामान पर छिंक रही थी। उसने बताया कि उसे डर था कि महिला को कोरोना पॉजीटिव है। जिसके कारण उसने अपने दुकान के 26 लाख के सामान सड़क पर फेंक दिये। 
दुकानदार ने महिला की शिकायत पुलिस से कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार महिला ने जानबूझकर ऐसा किया है, इसलिए उसके ऊपर आपराधिक मामले दर्ज किये जायेंगे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार