डॉक्टर से मांगी 25 लाख की रंगदारी, एसएसपी से गुहार
फोन करने वाला महिला सिपाही का बेटा, मां की हो चुकी है मौत
फोन करने वाले का नाम विकास तिवारी,मानसिक रूप से है बीमार
वाराणसी। माधव मार्केट में स्थित एक निजी अस्पताल के संचालक डॉ. श्रवण कुमार सिंह से 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। चौकी प्रभारी की ओर से उचित कार्रवाई नहीं होता देख उसने एसएसपी से गुहार लगाई।
चिकित्सक का आरोप है कि एक मार्च और दस मार्च को अज्ञात नंबर से चार बार फोन आया और रंगदारी में 25 लाख की मांग की गई। पैसा नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी दी गई। नगवा चौकी प्रभारी को मामले से अवगत कराया जिसपर उन्होंने बुधवार को चौकी पर बुलाया और कहा कि फोन करने वाले का नाम विकास तिवारी है। ये सिवान जिला बिहार का रहने वाला है। इसकी मां पुलिसकर्मी थीं उनकी मौत के बाद ये मानसिक रूप से बीमार हो गया है दशाश्वमेध में किसी मठ में रहता है। चौकी प्रभारी की कार्रवाई से असंतुष्ट चिकित्सक ने एसएसपी से गुहार लगाई है वहीं इस मामले की जानकारी लंका पुलिस को नहीं है।