डॉ नवचंद्र तिवारी ने संघर्षरत महिलाओं को किया सम्मानित, सम्मान पाकर गदगद हुई महिलाएं


जनसंदेश न्यूज़ 
बलिया। विश्व महिला दिवस के अवसर पर शहर के रामपुर गांव के एक मोहल्ले में प्रमुख समाजसेवी डॉ नवचंद्र तिवारी ने चकाचौंध से दूर रहनी वाली समाज में संघर्षरत महिलाओं को कापी व लेखनी देकर सम्मानित किया। अभावग्रस्त परिवार के ताल्लुक रखने वाली महिलाओं के बीच जाकर वें काफी प्रसन्न नजर आये। उन्होंने महिलाओं को शिक्षा के महत्व को बारीकी से समझाया। शासन के पहल को भी बताया। 
इस दौरान उन्होंने महिलाओं के संघर्ष व उनके परिवार के प्रति समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि नारी हमारे समाज की वह शक्ति है, जिसके बिना दुनिया के संचालन के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है।
इस मौके खुशबू, नेहा, रश्मि, डॉ चंद्रबाला राय सहित अन्य महिलाएं रही। सम्मान से गदगद होकर महिलाओं ने कहा कि उपहार छोटा हो या बड़ा, मायने नहीं रखता है। व्यक्ति का विशाल ह्रदय व सम्मान हमें गर्व से और आगे बढ़ने की ऊर्जा देता है।



किसी भी समाज की उन्नति उस समाज के औरतों की उन्नति से मापी जा सकती है - डा. बीआर अंबेडकर


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा