दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर, चार लोग गंभीर रूप से घायल
जनसंदेश न्यूज़
चन्दौली। नगर के रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार को बाइक के टक्कर चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आस पास के लोगों ने चारों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक की हालतनाजुक देख चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार बिहार भभुआ थाना छेत्र के दिया गांव निवासी जलालुद्दीन 60 वर्ष अपने पुत्री सफीना खातून के साथ बनारस से अपने घर जा रहे थे। चन्दौली रेलवे स्टेसन के समीप वाहन पक़डने के लिए सड़क पार कर रहे थे। तभी अचानक सैयदराजा छेत्र कंदवा कंदवा गांव निवासी अरुण राय (33) अपने बहन प्रतीक्षा राय (20) के साथ जा रहे थे। जहां उनकी बाइक से टक्कर हो गयी। जिससे चारों गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आपपास के लोगों ने तत्काल चारों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जलालुद्दीन के हालात नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वही तीन का उपचार चल रहा है।